INTERNET BROWSER TIPS

            Internet Browser Tips

कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स
की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूजर्स अपनी इच्छा
अनुसार अलग-अलग ब्राउजर्स का उपयोग करते हैं। इनमें गूगल
क्रोम, मोजिला, ओपेरा या दूसरे कई ब्राउजर शामिल होते हैं।
हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को इन ब्राउजर के वो शॉर्टकट
मालूम नहीं होते, जिसके चलते उनका काम और भी आसान हो
सकता है।easystudy24x7 आपको ब्राउजर से जुड़ी ऐसी ही
शॉर्टकट के बारे में बता रहा है, जिनका इस्तेमाल किसी भी
ब्राउजर पर किया जा सकता है।
टैब्स (Tabs) से जुड़े शॉर्टकट :

Ctrl+1-8 : ओपन टैब को सिलेक्ट करने के लिए। यानी अगर आपके
ब्राउजर पर चार टैब ओपन हैं तो पहले टैब के लिए

Ctrl+1, दूसरे टैब
के लिए Ctrl+2, तीसरे टैब के लिए Ctrl+3 शॉर्ट कट की (Key)
का इस्तेमाल करें। इस तरह से आप आठ टैब तक पहुंच सकते हैं।

Ctrl+9 : इस शॉर्टकट कमांड से आप ब्राउजर की आखिरी टैब पर
पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।

Ctrl+Tab : इस शॉर्टकट कमांड से भी आप अगली टैब पर जा सकते
हैं। जब आप ब्राउजर के आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे, तो ये कमांड
फिर से आपको पहले टैब पर पहुंचा देगी।

Ctrl+Shift+Tab : इस शॉर्टकट कमांड से भी आप पिछली टैब पर
जा सकते हैं। जब आप ब्राउजर के पहले टैब पर पहुंच जाएंगे, तो ये
कमांड फिर से आपको आखिरी टैब पर पहुंचा देगी।

Ctrl+Page और Ctrl+Page : इन दोनों कमांड से भी ब्राउजर की
अगली और पिछली टैप पर जा सकते हैं।

Ctrl+W और Ctrl+F4 : इन शॉर्टकट कमांड से आप ब्राउजर के
जिस टैब पर होंगे उसे बंद (Close) कर सकते हैं।

Ctrl+Shift+T : इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को
रीओपन कर सकते हैं।

Ctrl+T : इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल ब्राउजर पर नया टैब
ओपन करने के लिए किया जाता है।

Ctrl+N : इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते
हैं।

Alt+F4 : इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर
ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर
देगा। ये कमांड सभी एप्लिकेशन में काम करती है।

नेविगेशन (Navigation) :

Alt+Left Arrow, Backspace : टैब के ओपन पेज पर बैक जाने के
लिए।

Alt+Right Arrow, Shift+Backspace : टैब के ओपन पेज पर आगे
जाने के लिए।

F5 : पेज को रीलोड करने के लिए।

Escape : स्टॉप करने के लिए।

Alt+Home : होम पेज पर जाने के लिए।

बड़ा करना (Zooming)

Ctrl and +, Ctrl+Mouse wheel Up : ब्राउजर को बड़ा करने के
लिए।

Ctrl and -, Ctrl+Mouse wheel Down : ब्राउजर को छोटा करने
के लिए।

Ctrl+0 : डिफॉल्ट साइज के लिए।

F11 : फुल स्क्रीन मोड के लिए।

स्क्रोल करना (Scrolling) :

Space, Page Down : स्क्रोल नीचे करने के लिए।
Shift+Space, Page Up : स्क्रोल ऊपर करने के लिए।

Home : पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए।

End : पेज के आखिरी में पहुंचने के लिए।

Middle Click : माउस के साथ स्क्रोल करें (केवल विंडोज पर)

एड्रेस बार (Address Bar) :

Ctrl+L, Alt+D, F6 : ओपन एड्रेस बार में टाइप करने के लिए।

Ctrl+Enter : इस कमांड से किसी भी वेबसाइट के नाम से पहले
www और आखिरी में .com लिखने की जरूरत नहीं है।

Alt+Enter : एक ही वेबसाइट को नई टैब में ओपन करने के लिए।

Popular Posts