LPG CYLINDER

एलपीजी सिलेंडर पर जांच ले एक्सपायरी डेट

नया एलपीजी सिलेंडर लेते वक्त या ऐसे सिलेंडर जिसका
आप उपयोग कर रहे हैं, उस पर एक्सपायरी डेट की जांच जरूर
कर लें। वैधता की तारीख समाप्त होने के बाद सिलेंडर
इस्तेमाल करने पर वह कभी भी फट सकता है। आपके पास यदि
एक्सपायरी डेट का सिलेंडर है, तो एजेंसी में इसकी सूचना दें
और तुरंत अपना सिलेंडर बदलवाएं।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम
तीनों ही कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर में ऊपर की ओर
पट्टी पर एक्सपायरी तारीख प्रिंट होती है। आम आदमी
एक्सपायरी वर्ष को समझ सकता है, लेकिन महीना समझने
के लिए सिलेंडर लिखे ए, बी, सी और डी का गणित समझना
जरूरी है।
ए ग्रुप में जनवरी, फरवरी, मार्च, बी ग्रुप में अप्रैल, मई जून, सी
ग्रुप में जुलाई, अगस्त, सितंबर और डी ग्रुप में अक्तूबर, नवंबर
और दिसंबर महीने आते हैं।

ए,बी, सी और डी के आगे एक्सपायरी वर्ष लिखा होता है।
उदाहरण के तौर पर एक्सपायरी डेट है ए-06 का अर्थ है मार्च
2006 इसी तरह डी-21 का अर्थ है सिलेंडर दिसंबर 2021 में
एक्सपायर हो जाएगा।
उपभोक्ता को यदि एक्सपायरी डेट का सिलेंडर मिला है
या जो सिलेंडर वह पहले से इस्तेमाल कर रहा है, उस पर प्रिंट
एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो उसे तुरंत एजेंसी से बदलवा
ले। ऐसे सिलेंडर इस्तेमाल करने से हादसा हो सकता है।

Popular Posts